कहानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कहानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 10 मई 2017

दो पत्नियां

एक प्रौढ़ व्यक्ति की दो पत्नियां थी। उनमें से एक उस की हम उम्र थी और दूसरी उससे काफी छोटी थी। दोनों पत्नियां पति को अपने-अपने मनमाफिक रुप में देखना चाहती थी। जब आदमी के बाल सफेद होने लगे तो जवान पत्नी को यह अच्छा नहीं लगा। 

Images may be subject to copyright.

उसे लगा कि आदमी उसके पिता जैसा लगेगा, इसलिए हर रात को वह उसके बाद काढ़ती और सफेद बालों को थोड़े को तोड़कर  निकाल देती थी। दूसरी और आदमी की बड़ी पत्नी ने जब अपने पति को बूढ़ाते देखा तो उसे अच्छा लगा, क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि लोग उसके पति की मां समझ बैठें। इसलिए वह भी रोज दिन में उसके बाल काढ़ने लगी और काले बालों को तोड़ कर फेंकने लगी। इसका परिणाम यह हुआ कि एक दिन वह आदमी पूरा गंजा हो गया। दो पत्नियों वाले पति की यही कहानी थी।

aur story एक दूजे के लिए

शुक्रवार, 5 मई 2017

एक दूजे के लिए

इस शहर से दूर एक घने जंगल में एक आम का और एक लंबा घना नीम का पेड़ था । नीम का पेड़ अपने पड़ोसी आम के पेड़ से बात नहीं करता था । उसको अपने बड़े होने पर घमंड था । एक बार एक रानी मधुमख्खी के पेड़ के पास पहुंचे और कहा-'नीम भाई, मैं आपके यहां पर अपने साथ का छत्ता बना लूं? नीम के पेड़ ने साफ-साफ मना कर दिया। आम के कहने पर भी वह अड़ा रहा । आम के पेड़ ने उसे अपने यहां छत्ता बनाने की सहमति दे दी। रानी मधुमक्खी छत्ता बना लिया और सुखपूर्वक रहने लगी तभी कुछ दिनों के बाद कुछ व्यक्ति वहां आए और कहने लगे कि इस आम के पेड़ को काटते हैं।

लेकिन एक व्यक्ति की नजर मधुमक्खी के छत पर पड़ी तो उसने कहा -' यदि हम इस पेड़ को काटते हैं, तो यह मधुमक्खियां हमें नहीं छोड़ेगी हम नीम के पेड़ को काटते हैं इससे हमको कोई खतरा नहीं है दूसरे दिन सभी व्यक्ति आये और पेड़ काटने लगे तो नीम ने चिल्लाना शुरु किया- "मुझे बचाओ, मुझे बचाओ.... नहीं तो यह लोग मुझको काट डालेगें।' तब मधुमक्खियों ने उन लोगों पर हमला कर दिया और उन्होंने वहां से भगा दिया।

                     Images may be subject to copyright.

नीम के पेड़ ने मधुमक्खियों को धन्यवाद दिया तो मधुमक्खियों ने कहा- धन्यवाद हमें नहीं आम भाई को दो। यदि वह हमसे नहीं कहते तो हम आपको नहीं बचाते। हम सब एक-दूसरे के लिए उपयोगी है हमें एक-दूसरे के साथ मिलकर रहना चाहिए।