गुरुवार, 11 मई 2017

दिमाग में चल रही बातें पड़ेगी मशीन

                          Images may be subject to copyright.

चाइनीज अकेडमी ऑफ साइंसेज के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन तैयार की है। जो इंसान के दिमाग में चल रही बातों को पढ़ सकती है। यह मशीन स्कैन कर दिमाग में चल रही बातों को संकेत के रुप में प्रस्तुत करती है। यह शोध इंसान और कम्प्युटर के बीच टेलीपैथिक कनेक्शन की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। जो इंसान के दिमाग में चल रही बातों और उस के सपनों का पता लगा सकता है। जब व्यक्ति एमआरआई ब्रेंन स्कैन के दौरान जिन चीजों को देख रहा था, मशीन ने बिल्कुल वही चिन्ह  व संकेत पेश कर दिए।

1 टिप्पणी: