(2017) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
(2017) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 17 मई 2017

होममेड फेस वाश चेहरे की चमक बढ़ाएंगे

होममेड फेस वाश चेहरे की चमक बढ़ाएंगे

चेहरे की सफाई के लिए एक अच्छा फेसवाश बहुत जरुरी है। लेकिन बाजार में मिलने वाले ज्यादातर फेसवॉश में केमिकल्स मिले रहते हैं, जिसके कारण इनका इस्तेमाल कई बार चेहरे की रंगत को भी चुरा लेता है। ऐसे में आप घर के बनाए फेसवाश का इस्तेमाल करके त्वचा की समस्याओं से बच सकती हैं। इन्हें बनाना काफी आसान है और फेसवाश का सामान आपकी किचन में भी आसानी से मिल सकता है। यह विभिन्न तरह की त्वचा में भी लाभ पहुंचाते हैं। खासकर ड्राई स्किन को इनसे काफी मदद मिलती है। घर के बने  फेसवॉश चेहरे की प्राकृतिक नमी को भी बनाए रखते हैं। जो त्वचा के लिए उपयोगी रहते हैं। आप भी ऐसे बना सकती है होममेड फेस वॉश। बस जरूरत है अपने लिए थोड़ा वक्त निकालने की है.....

Image Source : getty images

🔸घर में आप भी आसानी से बना सकती है फेसवॉश
🔸विभिन्न प्रकार की त्वचा के लिए भी लाभदायक
🔸घरेलू चीजों के इस्तेमाल की वजह से त्वचा बची रहती है केमिकलयुक्त पदार्थों से।

▶ दूध और स्ट्रॉबेरी कलींजर
दो ताजा स्टोर परी और दो चम्मच दही को मिक्सी में पीस लें। अब इस प्यूरी से चेहरे पर मालिश करें। 5 से 7 मिनट देखने के बाद ठंडे पानी से धो ले। इससे चेहरे का अतिरिक्त तेल निकल जाएगा।
Image Source : getty images

▶ दही और शहद क्लींजर
सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच दही ले, इसमें एक चम्मच ऑर्गेनिक शहद मिला लें। अब इसे पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा ले। 2 से 3 मिनट तक रखें और फिर ठंडे पानी से धो ले। यदि आपकी त्वचा शुष्क है तो इसमें एक चम्मच जैतून का तेल भी मिला सकती है।

▶ क्रीम और एप्पल क्लींजर
एक छोटे आकार के सेव को उबालें और अच्छी तरह से मैसे कर ले। अब इसमें एक चम्मच क्रीम, एक चम्मच जैतून का तेल और एक चम्मच नींबू या फिर संतरे का रस मिला लें। अब तैयार पर को चेहरे, माथे और गर्दन सहित चेहरे के सभी हिस्सों में लगा लें। 5 मिनट्स रखने के बाद गर्म पानी से साफ कर लें।

▶ दूध और शहद कलिंजर
दो चम्मच कच्चे दूध में एक चम्मच शहद मिला लें। इसकी अच्छी तरह से चेहरे पर मालिश कीजिए। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लीजिए।



Green Tips In Hindi

benefits of green tea for skin and hair Ye To Apko Pta Hi Hoga Par Yaha Hum green tips in hindi Kr Rahe Hai Matalb ↩

साफ रखेगी घर की आबोहवा

कुछ पौधे घर की हवा को साफ-सुथरा रखते हैं। स्नेक प्लांट उनमें से एक है। यह बहुत कम रोशनी में भी आराम से पनप जाता है। इसलिए आप घर में कहीं भी लगाएं। रात में यह बाकी सभी पौधों से उलट कार्बन-डाई-ऑक्साइड अवशोषित करता है और ऑक्सीजन छोड़ता है। इसलिए आप इसे अपने बेडरूम में लगाएं, ताकि सोते समय भी आपको थोड़ी ऑक्सीजन मिल सके।


दोहरा लाभ 

कार्बन-डाई-ऑक्साइड कम करने के अलावा यहां हवा में फॉर्मल्डिहाइट और बेंजीन को भी अवशोषित कर लेता है। जिससे घर की आबोहवा भी साफ हो जाती है।

How To Play Home Made Games

Aapko yaha game tips at home bataye ja rahe hai 

पेंसिल में चूड़ियां

इस गेम को किट्टी पार्टी में खिला सकती हैं। इसके लिए आपको थोड़ी-सी पेंसिल और थोड़ी चूड़ियों की जरूरत होगी। पार्टी में मौजूद हर एक सदस्य को बुलाएं और उसे पेंसिल में चूड़ियां डालने को कहे। चूड़ियां एक एक-एक करके ही डालनी है। जो सदस्य एक मिनट में जितनी पेंसिल में सबसे ज्यादा चिड़िया डालेगा, वही विजेता होगा।


दूरबीन रेस

इस रेस में बच्चों को बहुत मजा आएगा। इसलिए आप इसे बच्चों की बर्थडे पार्टी में खिलाएं। इसमें आपको थोड़ी ज्यादा दूरबीनों की जरूरत होगी। एक लाइन में बच्चों को खड़ा करें। हर किसी को दुरबीन पकड़वाए और उन्हें दुरबीन में देखते हुए रेस लगाने को कहे। आप रेस 50 मीटर की रखें। जो बच्चा सबसे पहले रेस पूरी करेगा, वही विजेता होगा।


गुरुवार, 11 मई 2017

दिमाग में चल रही बातें पड़ेगी मशीन

                          Images may be subject to copyright.

चाइनीज अकेडमी ऑफ साइंसेज के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन तैयार की है। जो इंसान के दिमाग में चल रही बातों को पढ़ सकती है। यह मशीन स्कैन कर दिमाग में चल रही बातों को संकेत के रुप में प्रस्तुत करती है। यह शोध इंसान और कम्प्युटर के बीच टेलीपैथिक कनेक्शन की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। जो इंसान के दिमाग में चल रही बातों और उस के सपनों का पता लगा सकता है। जब व्यक्ति एमआरआई ब्रेंन स्कैन के दौरान जिन चीजों को देख रहा था, मशीन ने बिल्कुल वही चिन्ह  व संकेत पेश कर दिए।

बुधवार, 10 मई 2017

यह सच है कि हंसने से बढ़ती है इम्यूनिटी



Images may be subject to copyright

सेहत विज्ञानियों का मानना है कि हंसने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। दिन में हंसने से रात को नींद अच्छी आती है। हंसी से इम्यून सेल्स की संख्या और इन्फेक्शन से लड़ने वाले एंटीबॉडीज में भी इजाफा करती है। इन सब से शरीर की सेहत समग्र रूप से सुधरती है। हंसने के लिए सेंस ऑफ ह्यूमर डेवलप करना चाहिए। साथ ही TV पर कॉमेडी शो देखने व पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित चुटकुले हास्य व रचनाएं भी पढ़नी चाहिए।