रविवार, 7 मई 2017

कौन चुरा रहा है आपका Gmail डाटा


                Images may be subject to copyright.

जब भी आप किसी ऐप को Google अकाउंट से लॉग-इन करते हैं, तो वह ऐप आपसे गूगल कॉन्टेक्ट्स और मेल दिखने की अनुमति मांगता है। लाॅग-इन करने के लिए आप उसे ओके कर देते हैं और उसके बाद उस एप के पास आपके जीमेल की जानकारी पहुंचती रहती है। सतर्क रहना जरूरी है कि आपने स थर्ड पार्टी एप जीमेल ईमेल एक्सेस की परमिशन दी है, वह उनका सही इस्तेमाल कर रहा है या नहीं?

Gmail की परमिशन चेक करें

 सबसे पहले जरूरी है कि आप यह जांच करें कि ऐसे कौनसे थर्ड पार्टी ऐप है। इस लिंक को खोलिए

https://goo.gl/U23kpO

यदि आपने जीमेल लॉग इन नहीं किया, तो सबसे पहले लॉगिन कीजिए। इसके बाद खुलने वाली स्क्रीन से आपको उन सभी एप्स की जानकारी मिल जाएगी, जिन्हें आपने कभी न कभी एक्सेस परमिशन दी हुई है।

हर एप का एक्सेस रिमूव नहीं

यह मत समझिए कि हर थर्ड पार्टी ऐप आपके  डाटा का गलत इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में आपको बिना देखे सभी ऐप्स का एक्सेस रिमूव नहीं करना चाहिए। मसलन WhatsApp आपसे गूगल ड्राइव का एक्सेस मांगता है। यदि आपने इसे रिमूव कर दिया, तो यह आपके बैकअप को गूगल ड्राइव से सेव करना और बैकअप को रिस्टोर करना बंद कर देगा।

2 टिप्‍पणियां:

  1. ब्लॉगर फालोवर्स का विजेट लगाए। मैं फालो करूँगा तभी तो मेरे डैशबोर्ड में आपके ब्लॉग की फीड आयेगी।

    जवाब देंहटाएं
  2. सही कहा अहि आपने ... सावधान रहने की भी जरूरत है ...

    जवाब देंहटाएं